Breaking News

बदायूँ-: बिसौली-:नगर पालिका परिषद में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती श्रद्धा सम्मान एवं हर्षोल्लास से मनाई।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ-: बिसौली-: नगर पालिका परिषद में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं एवं ईमानदारी व सादगी के प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती श्रद्धा सम्मान एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाई गई। बुधवार को नेहरू पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके बाद अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान गाते हुए देश की एकता, अखंडता एवं अहिंसा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद ने अधिशासी अधिकारी अनूप राय, सभी सभासद एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। सेवा पखवाड़े अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पालिका परिषद ने सभी 25 वार्डों में सफाई अभियान चलाया। साफ – सफाई के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। इस दौरान चेयरमैन अबरार अहमद, ईओ अनूप राय के नेतृत्व में सभी सभासदों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

 

रिपोर्ट-आईएम खान

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!