Breaking News

बदायूँ/बिसौली-:कुमारी मंजू लता इंटर कालेज दबतोरी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-:  कुमारी मंजू लता इंटर कालेज दबतोरी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम राशि कृष्णा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। ब्लाक प्रमुख आसफपुर ओम किशन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए।

उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता है। कुमारी मंजू लता इंटर कालेज की संस्थापक स्वर्गीय मंजू लता का जन्मदिन कालेज प्रबंधन ने पूर्व की भांति इस बार भी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने सरदार भगत सिंह, बाल विवाह, नारी शक्ति एवं सीता स्वयंवर जैसे मनमोहक नाटकों का मंचन किया। इसके अलावा बच्चों ने देश भक्ति गीत भी सुनाए। चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य चंन्द्र पाल सिंह, प्रबंधक बंटू सिंह चौहान, आकाश दीप, अबधेश, सचिन, नीरेश, सुनील शर्मा, लूसी गंगवार, सत्यभान सिंह, रजनी शर्मा, तिलक सिंह, राम बाबू शास्त्री, राम चंद्र, अतर सिंह, सुखदेव, राकेश पाल सिंह, कल्याण आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!