Breaking News

बदायूँ/बिसौली:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं के कार्य की समीक्षा बैठक हुई

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ/बिसौली:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं के कार्य की समीक्षा बैठक हुई

जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीधीश गुप्ता ने नवजात शिशुओं व गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में डा. नीधीश गुप्ता ने कम टीकाकरण होने पर नाराजगी जताई और आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर टीकाकरण कराने को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव, आभा आईडी, सी वेक फॉर्म एवं मलेरिया मरीजों की समीक्षा की। जिला कोऑर्डिनेटर ई – कवच छाया ने सभी आशाओं को ई – कवच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक में डा. सुविधा माहेश्वरी, राजीव सक्सेना, लखन शर्मा, अनामिका आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!