(उत्तर प्रदेश) बाराबंकी:- ज़िले के कोठी थाना क्षेत्र के कुम्हरावा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब खंडर मकान का छज्जा गिरने से बृद्ध चपेट में आ गया और हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।में अनन फानन में मलवे में दवे बृद्ध को बाहर निकाला नजदीकी प्राइवेट उपचार हेतू भर्ती कराया। होश आने पर बृद्ध ने बताया छज्जा जर्जर हो चुका था छज्जे पर पानी भर जाता था पानी निकालने के लिए पाइप की नलकी डाल रहा था उसी वक्त अचानक से छज्जा गिर गया और उसी में नीचे दब गया छज्जे की सरिया शरीर मे घुस गई छज्जा गिरने की आवाज सुनने पर आसपास के लोग आए और मुझे बाहर निकाला उसके बाद में इलाज के लिए ले गए।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।