(उत्तर प्रदेश) कासगंज:- शहर में मुख्य जगहों पर डीएम, एसपी ने आगामी त्यौहार नवरात्रि एवं दशहरा के मद्देनजर पैदल गस्त किया। डीएम मेधा रूपम, एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कासगंज शहर के चामुंडा मंदिर का भी भ्रमण किया। डीएम, एसपी ने मुख्य मार्गों, बाजारों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम, एसपी ने पैदल गस्त के दौरान लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान त्यौहारों को आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके मनाने की अपील की। पैदल गस्त के दौरान डीएम, एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दुर्गा प्रतिमा पंडाल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे। चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जाए। पैदल गस्त के दौरान एएसपी राजेश भारती, सीओ आंचल चौहान भी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।