(उत्तर प्रदेश) कासगंज:- सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। विवाहिता के मायके वालों ने पति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों का आरोप है पति बीते एक माह पूर्व में भी मृतका से मारपीट कर चुका है। पत्नी की मौत के बाद से ही पति मौके से फरार है। बताया जाता है कि बीते चार माह से मृतका शारदा मायके में किराये के मकान में अपने पति के साथ रह रही थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पीएम को भेज दिया है।
मृतका का फाइल फोटो।
बाइट- संतोष गुप्ता, मृतिका का भाई।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।