(उत्तर प्रदेश) कासगंज:- अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरसई नरू के पास एक स्कॉर्पियो कार ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में जीजा और साले की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जीजा और साले की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक नरसिंह पाल और सुनील के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।