(उत्तर प्रदेश) बदायूँ-: ज़िले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव बसौमी में एक युवक की हत्या करके उसकी लाश जमीन में दबा दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। युवक जनपद मुरादाबाद का रहने वाला था और यहां अपनी ननिहाल में ममेरे भाई के साथ आया था। परिजनों के मुताबिक शनिवार को उसका ममेरा भाई पान सिंह उसको घर से बुलाकर लाया था, जबकि उसके बाद आकाश वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा। इस पर परिवार वाले सोमवार को उसे तलाशते हुए बसौमी गांव पहुंचे। यहां ममेरे भाई ने उन्हें यह कहकर टरका दिया कि आकाश वापस लौट गया है। इस पर परिवार वाले उसकी अन्य रिश्तेदारियों में तलाश करने लगे। बुधवार को गांव की एक महिला ने मृतक आकाश के परिजनों को फोन पर सूचना दी कि आकाश का शव घूर के ढेर में छुपा हुआ है। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घूर के ढेर में दबे हुए शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।
