(उत्तरप्रदेश) बदायूं -: ज़िले में बाजार गई सात साल की बच्ची अचानक गायब हो गई। परिजन तलाश करते रहे बीती रात अर्धनग्न अवस्था मे उसकी लाश खंडहर नुमा मकान मे मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी बृजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना के जल्द खुलासे के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपी को मुड़भेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है पूरा मामला जिला के बिल्सी थाने का है यहाँ के रहने वाले एक व्यक्ति की 7 साल की बेटी बाज़ार गई थी। जब घर नहीं लौटी तो परिजन उसको तलाशते रहे मगर वो नहीं मिली। बीती रात 10 बजे उसकी लाश खंडहर नुमा मकान मे मिली जो अर्ध नग्न अवस्था मे थी। पीड़ित परिवार ने उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताईं है।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेजा दिया।
एसएसपी बृजेश सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जल्द खुलासे सख्त के आदेश दिए। घटना के खुलासे को एसओजी टीम के अलावा पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान जाने आलम पुत्र रियाज़ के रूप मे की गई। और उसकी तलाश की जाने लगी। सुबह 4 बजे बीनपुर मार्ग पर पुलिस और आरोपी की मुठभेड़ हो गयी। आरोपी ने फायरिंग की जिसमे गोली लगने से मनोज सिपाही घायल हो गया।
आरोपी जाने आलम को पैर मे गोली लगी है घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया मासूम के शोर मचाने पर ईंट से सिर पर बार कर हत्या कर दी।
बाईट-:एसएसपी बृजेश कुमार।
पुलिस मुड़भेड़ में गिरफ्तार आरोपी।
डेस्क-:राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे