Breaking News

बदायूँ/बिसौली:- संविलित विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना वार्ष्णेय को हिंदी साहित्य के प्रति की गई सेवा को दृष्टिगत रखते हुए पीएच.डी. के समकक्ष मानद उपाधि विद्यावाचस्पति से सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश, बदायूँ/बिसौली। संविलित विद्यालय पैगा भीकमपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना वार्ष्णेय को उनके द्वारा किए गए सामाजिक, शैक्षणिक कार्यों एवं हिंदी साहित्य के प्रति की गई सेवा को दृष्टिगत रखते हुए कला, साहित्य और संस्कृति के विकास के लिए समर्पित थावे विद्यापीठ, गोपालगंज, बिहार के द्वारा अयोध्या के श्री उदासीन संगत आश्रम, रामोपाली में संपन्न हुए वार्षिक अधिवेशन – 2024 में अर्चना वार्ष्णेय को पीएच.डी. के समकक्ष मानद उपाधि विद्यावाचस्पति से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के प्राप्त होने से अब अर्चना वार्ष्णेय अब अपने नाम के साथ डॉक्टर लगाने के योग्य हो गई। यह उपाधि थावे विद्यापीठ के कुलपति हिंदी साहित्य के मर्मज्ञ डॉ. विनय कुमार पाठक, प्रतिकुलपति जंग बहादुर पांडेय के साथ-साथ बाहर से आए हुए विद्वान डॉ. देवेंद्र देव “मिर्जापुरी,” डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. मीना रानी आदि ने प्रदान की। डॉ. अर्चना वार्ष्णेय ने बताया कि इस अवसर पर थावे विद्यापीठ, गोपालगंज बिहार के द्वारा पूरे देश के 23 विद्वानों को विद्यावाचस्पति (समकक्ष पीएच डी) एवं 11 विद्वानों को विद्यासागर ( समकक्ष डी लिट्) मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर डॉ. अर्चना वार्ष्णेय को शरद कुमार वार्ष्णेय, राधिका वार्ष्णेय, रिया गुप्ता, चिराग वार्ष्णेय, डॉ देवेंद्र देव “मिर्जापुरी” डॉ दिनेश कुमार शर्मा, प्रतिभा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, सुविधा माहेश्वरी, ममता अग्रवाल आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

रिपोर्ट-: आईएम खान।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!