उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपखंड केंद्र पर मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। विद्युत उपखंड केंद्र सहसवान (बिजली घर) पर 25 अक्टूबर शुक्रवार को मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विद्युत उपखंड अधिकारी अभिषेक ऋषि व जेई रजनीश चंद्र उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे। इस मेगा कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत बिल, मीटर आदि समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं का कैंप में ही त्वरित निस्तारण करेंगे। इसके अलावा स्मार्ट प्रीपेड मीटर और ऑनलाइन बिल भुगतान व समय से विद्युत बिल जमा करने की भी जानकारी उपभोक्ताओं को दी जाएगी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।