उत्तर प्रदेश, बदायूं। ज़िले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरछी चौराहे के निकट ट्रक व छोटा हाथी की भिड़ंत हो गयी ट्रक के नीचे दबने से दो बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार चंदौसी की ओर से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे जैसे ही दोनों बाइक सवार औरछी चौराहे के निकट पहुँचे इसी बीच ट्रक व छोटा हाथी में भिड़ंत हो गयी। बाइक सवार ट्रक के नीचे दब गए हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी और ट्रक के नीचे दवे दोनो शवो को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सीलकर पीएम को भेज दिया। घटना को अंजाम देने वाले छोटा हाथी और ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए। मृतक युवकों के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली परिजनों में कोहराम मच गया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।