उत्तर प्रदेश, बदायूं। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जनपद बदायूॅ के समस्त दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को सूचित करते हुए बताया कि दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन की आगामी किश्त का भुगतान आधार बेस्ड पेमेण्ट प्रणाली के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में किया जायेगा।
उन्होंने सभी दिव्यांगजन अपने बैंक से सम्पर्क कर दिव्यांग पेंशन सम्बन्धी बैंक खाते में एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया) मैपर की प्रक्रिया को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेंण्ट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैप्ड आधार में ही किया जा सकता है। बैंक खाते में एनपीसीआई मैपिंग की प्रक्रिया पूर्ण न कराये जाने की स्थिति में उनकी आगामी पेंशन की धनराशि बैंक खाते में अन्तरित किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा। उन्होंने दिव्यांग पेंशनधारको ंसे अपील की है कि दिव्यांग पेंशन सम्बन्धी बैंक खातों में एनपीसीआई मैपिंग कराना सुनिश्चित करें।