Breaking News

बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के बालक वर्ग व बालिका वर्ग का अंतरसदनीय बैड़मिंटन टूर्नामेन्ट का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के बालक वर्ग व बालिका वर्ग को अंतरसदनीय बैड़मिंटन टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के चारों सदनों सैफायर हाउस, रूबी हाउस, इमराल्ड हाउस व टॉपेज हाउस के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़़ कर हिस्सा लिया।

सभी सदनों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल चैयरमैन श्री विमलकृष्ण, चैयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नदिंता अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती मिनाक्षी शर्मा के द्वारा किया गया। टुर्नामेन्ट में बालक वर्ग के रूबी हाउस और टॉपेज हाउस एवं इमरॉड हाउस और सैफायर हाउस के मध्य पहला व दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें पहले सेमीफाइनल में रूबी हाउस व दूसरे सेमीफाइनल में सैफायर हाउस विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनाई और इसी के साथ बालिका वर्ग में इमराल्ड हाउस और सैफायर हाउस एवं रूबी हाउस और टॉपेज हाउस के मध्य पहला व दूसरा सेमीफाइनल खेला गया।

जिसमें पहले सेमीफाइनल में इमराल्ड हाउस व दूसरे सेमीफाइनल में रूबी हाउस विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। बालक वर्ग व बालिका वर्ग के फाइनल खेला गया जिसमें बालक वर्ग में रूबी हाउस और बालिका वर्ग में इमराल्ड हाउस विजयी रहा। इस पूरे टूर्नामेन्ट मो0 नकी अहमद सैफी के निर्देशन मे हुआ।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!