उत्तर प्रदेश, बदायूं-: साथ साथ शराब पीने के बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।सुबह उसकी बॉडी चारपाई पर मिली जिसके मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था गले में जर्सी का फंदा और चहरे पर चोट के निशान थे।चारपाई खून से सनी थी।युवक रात में अकेला ही अपने दोस्त के साथ मकान में था और परिजन दूसरे मकान में रहते हैं। परिजनों ने गांव के युवक के खिलाफ ही प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामला बदायूं जनपद के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बक्सेना का है जहां सहदेव उम्र 26 वर्ष अपने माता पिता और भाई के साथ रहते थे,सहदेव का गांव में ही एक दूसरा मकान भी है जहां सहदेव और उसके ताऊ सोते हैं।बीती रात उसके ताऊ नहीं थे,उस मकान में सहदेव अकेला था,परिजनों के मुताबिक रात में पड़ोस के रहने वाला सुशील उर्फ स्वामी आया और उसने साथ साथ शराब पी,शराब पिलाने के बाद उसने बड़ी बेरहमी से सहदेव को मौत के घाट उतार दिया।मृतक सहदेव के गले में आरोपी की जर्सी से फंदा लगा हुआ था तथा मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था,चहरे पर गहरे चोट के निशान थे।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।एसएसपी ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
बाइट – डॉ बृजेश कुमार एसएसपी बदायूं।
बाइट – मुन्नी देवी मृतक की मां
बाइट – रामकिशोर मृतक का चाचा।