(उत्तरप्रदेश)बदायूँ/बिसौली-: एसडीबी पब्लिक स्कूल के 20 वें वार्षिकोत्सव ‘स्वप्नोत्स’ का शुभारम्भ बड़े ही भव्य और आकर्षक रूप में अत्यन्त हर्ष और उल्लास के वातावरण में किया गया। विद्यालय के इस रंगारंग आयोजन को लेकर सभी बच्चों में उत्साह एवं जोश देखते ही बनता था। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय, प्रबन्धक राजेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या मीनू एल बत्रा द्वारा मुख्य अतिथि सदर विधायक व पूर्व मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा श्री देवराहा बाबा जी के सम्मुख दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 व 10 की छात्राओं दिव्यांशी, राधिका, नामामि एवं खुशी द्वारा किया गया। संचालन में दिल्ली से आर.डी.एफ. कम्पनी से एंकर व इवेण्ट मैनेजर तानिया बमोत्रा ने चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक स्व. याकेश वार्ष्णेय को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उसके बाद सभी दर्शको को एंकर तानिया द्वारा कुछ मनोरंजक एक्टिविटी करवायी गयी। जिसमें सभी ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभगिता की। कार्यक्रम में दुर्गेश वार्ष्णेय एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कक्षा 8 के विद्यार्थियो द्वारा गणेश वन्दना से किया गया, तत्पश्चात प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट एवं अन्य अगामी योजनाओं एवं विद्यालय में प्रारम्भ होने वाले क्रिया कलापों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में के.जी. ए एवं बी द्वारा छोटा बच्चा जान के तथा पापा मेरे पापा, कक्षा तीन के द्वारा सोशल मीडिया एक्ट, कक्षा चार के द्वारा गोविन्द बोलो एवं कितना मुश्किल है कब्बाली कक्षा सात के द्वारा राजस्थानी लावणी एवं देशभक्ति गीत हम इण्डिया वाले कक्षा आठ के छात्र छात्राओ द्वारा कब्बाली दमादम मस्त कलन्दर कक्षा नौ के छात्र छात्राओ द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति राम आयेंगे, जय सियाराम, घर मोरे परदेशिया, वक्त की कसौटी, गुरूजनों का आर्शीवाद हो की गयी। अन्त में कक्षा 10 के छात्र छात्राओ द्वारा ब्लैक एण्ड व्हाइट बॉलीबुड पर बहुत ही मघुर एवं कर्णप्रिय गीतो पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गयी, जिसमें प्रमुख गीत आइए मेहरवां, मुड़ मुड़ के न देख, मेरा जूता है जापानी, जानेे कहां मेरा जिगर गया रें एवं अजीव दास्तां है ये आदि थे। विशेष प्रस्तुति कार्तिक वार्ष्णेय टी.बी. एवं फिल्म आर्टिस्ट द्वारा दी गयी। इसी के साथ साथ निदेशक प्रबन्धक प्रधानाचार्या द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शारदा बवेजा कार्यक्रम के इन्चार्ज शिल्पी, पारूल, सविता, अनिता, विनीता, सुन्दरी, श्वेता, कविता, मनोज चौहान, निखिल जैन, सपन गुप्ता, अमूल शर्मा, रीता, सईदा, चेतना, नीलम, शालू, सिम्मी, पूजा आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी यशपाल परमार, छवि मोहन सक्सेना, विनय, विष्णु कश्यप, लोकश, विजय चौहान आदि उपस्थित रहे। इन सभी कार्यक्रम को दिल्ली की कम्पनी रिद्धिम डॉस फ्यूजन के संस्थापक रिद्धिम एवं तान्या तथा उनकी टीम के मेद्यावी कोरियोग्राफर्स हिमांशु, राज, दीपक एवं रोहित ने तैयार करवाया एवं बहुत ही मेहनत धैर्य एवं लगन से बच्चों को सिखाया। अन्त में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
रिपोर्ट-: आईएम खान।