(उत्तरप्रदेश) बदायूँ/ बिसौली-: मुड़िया धुरेकी कस्बा में मैरिज हॉल मालिक से मारपीट कऱ रहे बदमाशों से बीच वचाव में आये हुए युवक के मारी गोली, थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के मुड़िया धुरेकी क़स्बा में स्थित रेस्टोरेंट में सोमवार की मध्य रात्रि में 10:00 बजे करीब कुछ लोग खाना खाने के लिए आए।ज़ब खाना खाने के बाद पेमेंट करने को लेकर मैरिज हॉल में उपस्थित कर्मचारियों से झगड़ा होने लगा तब कर्मचारियों ने मैरिज हॉल मलिक को फोन कर जानकारी दी। मैरिज हॉल मलिक जब मौके पर पहुंचे तो उक्त बदमाश मैरिज हॉल मलिक के साथ मारपीट करने लगे।मैरिज हॉल में अन्य पार्टी में शामिल होने आए सतीश पुत्र भारत सिंह निवासी कुआँडांडा बीच बचाव करने लगे। इसी दौरान उक्त बदमाशों में से एक बदमाश ने अपने असलाहे से फायर कर दिया जो सतीश के सीने में लगी, सतीश की हालत गंभीर है। सतीश को इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मैरिज हॉल मालिक की तरफ से 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक गाड़ी को भी हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट-: आईएम खान।