(उत्तर प्रदेश) कासगंज-: ज़िले में भीषण सड़क हादसा उस समय टल गया जब सहाबर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट तेज़ रफ़्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार 1 महिला सहित 2 लोग घायल हो गए। गनीमत रही कोई हताहत नही हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सहाबर भर्ती कराया। बताया जाता है शादी समारोह में शामिल होकर कार में सवार होकर घर वापस जा रहे थे कार में 6 लोग सवार थे घायल अलीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे है।
रिपोर्ट-: जुम्मन कुरैशी कासगंज।