(उत्तर प्रदेश) कासगंज-: कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट क्षेत्र की पीएलजीसी कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गयी जब सिचाई कार्यालय में सिचाई विभाग में ही तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कार्यालय मिला। शव मिलने की जानकारी कार्यालय पहुँचे कर्मचारियों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
सिचाई विभाग के अधिकारियों ने चोरी के दौरान हत्या की आशंका जताई है अधिकारियों का कहना है कि कार्यालय की अलमारी के ताले टूटे हुए है मृतक सिचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों था बताया जाता है कि मृतक कार्यालय में ही रात में सोता था पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम को भेज दिया है और पुलिस जांच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बाइट- परवेज अहमद, जिलेदार सिंचाई खंड कार्यालय कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।