उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदत्तपुर में बेखौफ लकड़ी माफिया ग्राम सभा की सरकारी भूमि के गाटा संख्या 632 रकवा o.253 में लाखों रुपए कीमत के लगे दर्जन भर सिरस, यूकेलिप्टस के पेड़ों को दिनदहाड़े काट कर ले गए मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र प्रदेश मुख्यमंत्री को भेज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने प्रेषित पत्र में बताया की एक बहुत लंबे समय से ग्राम सभा हरदत्तपुर की भूमि गाटा संख्या 632 के रकवा 0.253 में सिरस, लिप्टिस के पेड़ कई साल पुराने खड़े हुए थे जिन पर माफियाओं की नजर लगी हुई थी माफियाओं ने कई बार उपरोक्त पेड़ काटने का प्रयास किया परंतु उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया पत्र में ग्रामीणों ने बताया बुधवार की सुबह से लकड़ी माफिया ने दर्जन पर मजदूरों को ले जाकर ताबड़तोड़ पेड़ों को काटना शुरु कर दिया देखते ही देखते कुछ ही घंटे में दर्जन भर पेड़ जमीन पर धराशाई हो गए और मजदूर उपरोक्त पेडो को काटकर कर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले गए गांव के कुछ लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता ही नहीं की बल्कि उन्हें जान से करने का प्रयास भी किया
ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उपरोक्त लकड़ी माफिया बहुत ही खतरनाक किस्म के हैं तथा अधिकारियों से उनके सांठगांठ है जिसके कारण उन्होंने लाखों रुपए की सरकारी लकड़ी काट कर ले गए ग्रामीणों ने उपरोक्त माफिया के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।