उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां-: नगर के माधव किसान मेला, नुमाइस व दंगल का केंद्रीय मंत्री वी एल वर्मा और क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा ब्रजक्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य ने फीता काटकर मेले का उदघाटन किया। नगर पंचायत दहगवां में चल रहे माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल में आये सभी भाजपा नेताओं का मेला कमेटी की ओर से सभी पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया व शाॅल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इससे पूर्व सरस्वती वंदना पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढाया गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर केंदीय मंत्री वी एल वर्मा ने कहा मेला को आपसी भाईचारे का प्रतीक बताते हुए कहा कि सभी को मिलकर रहने से ही समाज की तरक्की होती है। साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा सभी जनता को एक साथ लेकर चलती है जिससे सभी का विकास होता है इस सरकार में किसी से कोई भेदभाव नही होता इस लिये देश मे मोदी और प्रदेश में योगी जरूरी है।
इस मौके पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, एसएसपी डॉ बिर्जेश सिँह, डीएम निधि श्रीवास्तव, एस पी ग्रामीण कृष्ण कांत सरोज, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य,पूर्व एम एल सी जितेंद्र यादव,हरिओम पारसरी, सहसवान एसडीएम प्रेमपाल सिँह, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता,सुभाष चन्द्र गुप्ता,मयंक गुप्ता, नमित गुप्ता ,जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव,चन्द्र गुप्ता, नरेश चन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अन्शुल गुप्ता, दहगवां।