उत्तर प्रदेश, कासगंज-: दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाने पहुंचा पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम, अतिक्रमण करने पर वसूला जाएगा भारी जुर्माना।
जनपद के गंजडुंडवारा नगर में अतिक्रमण को लेकर एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल और सीओ राजकुमार पाण्डेय ने नगर पालिका की टीम के साथ पैदल गश्त कर मैंन मार्किट व आबादी वाले क्षेत्रो में अतिक्रमण न करने को लेकर चेतावनी दी। सीओ राजकुमार पाण्डेय ने लाउडस्पीकर से लोगों को चेतावनी दी और कहा कि प्रशासन और नगर पालिका की टीम का पूरा सहयोग करें और दुकान के बाहर अतिक्रमण न करें अगर आगे से ऐसा हुआ तो अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा। इसके साथ कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने साइलेंसर पटाखे वाली बुलेट बाइक के चालान काटे और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार, लेखाकार श्रीकांत शर्मा, कैशियर गंगा प्रसाद, तसलीम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।