उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: विद्युत विभाग ने बकायादारों को समय पर बिल जमा करने के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया। अधिकारियों ने एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर रविवार से 31 दिसंबर तक चलेगी जो भी उपभोक्ता इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा देंगे उनको 100% ब्याज माफी की छूट मिलेगी और जिस किसी भी उपभोक्ता के बिल में खराबी हो वह भी अपना बिल सही करा सकते हैं।
उपखंड अधिकारी अभिषेक ऋषि व जेई रजनीश चंद्र के नेतृत्व में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग के द्वारा अभियान छेड़ा गया। अभियान में उपखंड अधिकारी अभिषेक ऋषि ने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना से उपभोक्ता अपने बकाया बिलों का भुगतान कराएं। नगर में डोर टू डोर अभियान के जरिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। जेई रजनीश चंद्र ने बताया बिजली बिलों पर मिल रही छूट का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह इस छूट का लाभ उठाकर अपना बिल जल्द से जल्द जमा करें। इस दौरान सुनील, मुबारक अली, पप्पन आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।