Breaking News

बिसौली-: एसपी ग्रामीण के के सरोज ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, निस्तारण करने के दिए निर्देश।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/बिसौली-: आज थाना परिसर में किया गया थाना दिवस का आयोजन फरियादियों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए गए निर्देश थाना दिवस की शिकायतों को सुनते हुए एसपी ग्रामीण के के सरोज द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की समाधान दिवस में आए लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए थाना समाधान दिवस पर के के सरोज ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्च अधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।

राजस्व से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कहा किसी भी फरियादी को मायूस नहीं होने दिया जाएगा फरियादी बेझिझक होकर अपनी बात रख सकते हैं शिकायत का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा इस मौके पर कृष्णकांत सरोज शिवेंद्र भदोरिया, तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, राजस्व निरीक्षक शादाब अली, संदीप लेखपाल, अमित कुमार, आदित्य तोमर, अरविंद कुमार चरण, सिंह आदि मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/धानापुर-: शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड रोवर्स/रेंजर्स द्वारा आयोजित प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धानापुर-: गांठ फांस बंधन , टेंट बनाना, टावर ,झूला, कलर पार्टी ,के बारे …

error: Content is protected !!