उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गली मोहल्लों से लेकर देहात क्षेत्रों तक कार्यदाई संस्था के ठेकेदारों द्वारा पाइपलाइन डालने कार्य कराया जा रहा है इसमें तमाम खामियां बढ़ती जा रही हैं जिस कारण लोगों का गली मोहल्लों से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं वृद्ध, महिला और बच्चे इन टूटी-फूटी सड़कों पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इन ठेकेदारों की मनमानी यहां तक चल रही है इन लोगों ने रोड़ी बदरपुर आदि के लिए कोई भी गोदाम या फिर मैदान न लेकर सड़कों के किनारे अथवा चौराहों पर पड़वा के अपना कार्य कर रहे हैं जिससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत एक लंबे समय से कार्यदाई संस्था के ठेकेदारों एवं मजदूर द्वारा सड़कों खोदकर पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है। यह लोग सड़कों को खोदकर उसमें पाइप डालने के बाद कई-कई हफ्ते तक उन्हें बंद नहीं करते हैं।सड़कों को जिस हाल में तोड़ा गया है वह रूप उनको नहीं दिया जा रहा है। बल्कि अपने मनमानी तरीके से बंद कर रहे हैं जिससे सड़कों में गड्ढे फिर भी रह जाते हैं। इसके अलावा कार्यदाई संस्था के द्वारा सड़क टूट में निर्माण के लिए बजरी बदरपुर रोड़ी आदि के लिए कोई गोदाम या मैदान न लेकर इसको सड़कों के किनारे डाला जा रहा है जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं सड़क के किनारे खेतों में लोडेड ट्रक द्वारा बजरी बदरपुर उतारने के बाद ट्रक को बैक करके ले जाते समय खेतों में तक उतार दिए जाते हैं। जिससे लोगों की खड़ी फसल को भी नुकसान हो रहा है। वहीं खेतों में आवारा पशुओं से सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग भी तोड़ दी जा रही है।
इन ठेकेदारों और लेवर से शिकायत करने पर यह लोग खेत स्वामी और बटाईदार से लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। सड़क तोड़फोड़ के दौरान बीच में पढ़ने वाली पुलियां भी तोड़ी जा रही है उन पुलियों का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसमें अक्सर लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। काशीराम आवास जहांगीराबाद के चौराहे पर लंबे समय से संस्था के लोगों द्वारा अवैध रूप से रोड़ी बदरपुर और बजरी उतारी जा रही है इंटरलॉकिंग सड़कों को तोड़ने के बाद उनमें निकली ईट को भी इसी चौराहे पर डाला जा रहा है।
इसकी शिकायत शनिवार को तहसील दिवस के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जिला अधिकारी से भी की थी। लेकिन उसके बाबजूद भी संस्था के लोगों के कान पर जू नहीं रेंग रही है। स्थानीय लोगों ने संस्था के लोगों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।