उत्तर प्रदेश, कासगंज-: सोरों कोतवाली क्षेत्र के बहेड़िया तिराहे के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार को रौंद दिया। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर चालक कैंटर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक नंदकिशोर (27) वर्ष बीज का काम करता था। बीज की सप्लाई लेकर युवक अपने गांव से बाइक द्वारा बीबी सलेमपुर जा रहा था। इसी दौरान कैंटर ने उसे रौंद दिया। मृतक युवक नंदकिशोर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी, कासगंज।