उत्तर प्रदेश, बदायूं/आसफपुर-: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाया जा रहा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बीते शुक्रवार को देर शाम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक राधेश्याम पाल व ममता ने समूह सखियों को खाद्य स्वास्थ्य पोषण संबंधी विस्तृत जानकारी दी। इसमें संभल जिले के विकास खंड बहजोई क्षेत्र की सोनिया , अनुष्का शर्मा , नसरीन , पूजा , ममता , पूनम , प्रिया शर्मा , रजनी शर्मा राजेश कुमारी , उर्मिला , मीनू व रेनू सहित लगभग 30 महिला समूह सखियों ने प्रतिभाग लिया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर संस्थान के प्रसार कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी व मुख्य प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों को एक एक प्रमाण पत्र व सामूहिक छायांकन प्रति भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान संस्थान के प्रसार कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी , मुख्य प्रशिक्षक राधेश्याम पाल व सहायक प्रशिक्षिका ममता, प्रेमसागर यादव , अमित कुमार , आकाश कुमार, रामगोपाल कश्यप, बीरेंद्र कुमार कश्यप, नरदेव सिंह, राजेंद्र यादव, रामबहादुर, नवाब अली आदि मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में चलाया गया। यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने दी। यहां गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह सखियों का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 दिसंबर 2024 से शुरू किया गया और कुल 9 बैचों में संपन्न कराया गया।
रिपोर्ट- अबजल हुसैन।