उत्तर प्रदेश बदायूं/सहसवान-: नगर में एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है। भारत पेट्रोल पंप स्थित खाद बीज की दुकान चलाने वाला युवक मोहम्मद रूवैद मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा गेहूं के चार बैग चाहिए कितने रुपए के हुए रूवैद ने चार बैग गेहूं की कीमत रुपए 5760 बताई उस पर अज्ञात व्यक्ति ने रूवैद के मोबाइल पर फोन पे के द्वारा रुपए 57500/- का मैसेज भेजा और उसने कहा मैं किसी व्यक्ति को भेज रहा हूं उसे चार बैग गेहूं दे देना।रूवैद ने उस मैसेज को पड़ा और समझा के रूवैद के खाते में रुपए 57500/- आ गए हैं। रूवैद ने अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री अकाउंट बैलेंस चेक नहीं किया। उस अज्ञात व्यक्ति ने तुरंत बेक फोन किया और गिड़ गिड़ाने लगा कहने लगा के मुझसे भूल हो गई है रुपए 5700 की जगह 57500 आपके खाते में पहुंच गए हैं।
मेरी पत्नी बहुत ज्यादा बीमार है और दिल्ली में भर्ती है आप मुझे इनमें से रुपए 31000 कैसे भी करके वापस कर दीजिए बाकी पैसे में कल ले लूंगा रूवैद ने कहा उक्त नंबर से पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाते हैं रूवैद उस दिन जल्दी में था उसके मकान का लिंटर पढ़ रहा था इसलिए उसने अपने दूसरे मित्र अजहर के मोबाइल से अज्ञात व्यक्ति के नंबर जो नया नंबर उसने दिया था उस पर रुपए 25000 फोन पे के द्वारा भिजवा दिए तथा रूवैद से उक्त व्यक्ति ने पुन: कहा कि आप कृपया करके मेरे बाकी पैसे भी वापस भेज दीजिए रूवैद ने कहा यार तू इतनी आफत काट रहा है मैं जरा अपनी फोन की बैलेंस हिस्ट्री तो चेक कर लूं तो उसने फोन काट दिया और स्विच ऑफ कर लिया रूवैद जब अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक की तो मैसेज प्राप्त हुआ के ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुका है। पीड़ित रुबैद ने इस तरह साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर एसएसपी से करवाई करने की गुहार की है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।