Breaking News

कासगंज-: सहावर कस्बा में ठंड से बचाव को लेकर एसडीएम ने बांटे कंबल।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ठंड और शीतलहर से बचाव को लेकर कासगंज जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। डीएम मेधा रूपम के आदेश पर एसडीएम अंजली गंगवार ने कासगंज जनपद के सहावर कस्बे में पुरानी नगर पंचायत में कंबल वितरण किए।

जिसमें अलग अलग जगहों पर 100 से अधिक जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल वितरित किए। ये लोग ऐसे थे जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। और कुछ लोग विकलांग थे। और शीतलहर से बचाव में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। एसडीएम अंजली गंगवार के मुताबिक प्रशासन शीतलहर से बचाव के लिए पूरी तरह से अलर्ट मूड में है। सभी जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। रैन बसेरे बनाए गए हैं। और जगह-जगह अलाव भी जलाए जा रहे हैं। इसके अलावा, लगातार लोगों को ठंड से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि कोई व्यक्ति ठंड से परेशान ना हो सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल पंकज यादव, मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!