टीम ने घटनाक्रम का मौके पर ही बनाया वीडियो।
महिला उप निरीक्षक ने मनचले के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: थाना कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षक सुधा सिंह महिला सशक्तिकरण के वास्ते महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से नगर की सड़कों पर महिलाओं को तथा बालिकाओं को जागरुक कर रही थी कि इसी बीच उन्हें तिराहे पर एक युवक दिखाई दिया जो युवतियों को देखकर तंज कश रहा था उसके गंदे विचार सुनकर पुलिस टीम रुक गई और टीम ने दौड़ाकर उपरोक्त मनचले को पकड़ लिया। पकड़े गए मनचले ने अपना सानू पुत्र मुस्ताक हुसैन निवासी मोहल्ला पठान टोला थाना कोतवाली सहसवान आयु 23 वर्ष बताया। मौके पर ही टीम में शामिल महिला आरक्षी रीता शर्मा द्वारा मौके का मोबाइल से वीडियो बनाया गया तथा मौके पर ही अभियुक्त के विरुद्ध फर्द तैयार करते हुए अभियुक्त सानू के हस्ताक्षर कराए गए तथा उसके विरुद्ध अपराध संख्या 571 धारा 296 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। मामले की जांच उप निरीक्षक ब्रजकिशोर को सौंपी गई है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।