उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: बार एसोसिएशन के भवन में नव निर्मित स्वर्गीय राजेंद्र नारायण सक्सेना बाबू जी स्मृति कक्ष के लोकार्पण के अवसर पर बोलते हुए जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय ने कहा कि बार और बेंच एक दूसरे के कोटिपूरक हैं जब बार और बेंच दोनों मिलकर तालमेल के साथ काम करती हैं तब वादकारी को सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में वादकारियों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं को अधिक मेहनत करनी पड़ रही है। पुराना दौर बदला है, कानून में बदलाव हुए हैं उनका अध्ययन करना पड रहा है।
उन्होंने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि वादकारी को शीघ्र सस्ता और सुलभ न्याय मिले। रोज-रोज की तरीकों से बचा जाए।अपर जिला जज प्रथम सुयश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है हम वादकारी को शीघ्र न्याय दिलाने में पूरी निष्ठा के साथ काम करें यह हमारा कर्तव्य और दायित्व भी है। सी जे एम तौसीफ रजा ने कहा कि जब बार और बेंच दोनों एक साथ मिलकर काम करती है तब वादकारी को शीघ्र न्याय प्राप्त होता है। वादकारी को शीघ्र न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है।
इस से पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह शाक्य ने जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय को फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। और जितेंद्र सिंह यादव उनको शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपर जिला जज प्रथम सुयश कुमार श्रीवास्तव का अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। महासचिव नरोत्तम सिंह यादव ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सीजेएम तौसीफ रजा का भी अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सिविल जज जूनियर डिवीजन अभिषेक कुमार और अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन दिव्य प्रताप सिंह निमेष को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्वर्गीय राजेंद्र नारायण सक्सेना बाबूजी के जीवन पर उनके पुत्र रविंद्र नारायण सक्सेना ने विस्तार से बताया। स्वागत समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र सिंह यादव, अनेक पाल सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्याम बाबू सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में नेम सिंह यादव, रुकुम सिंह यादव, नीरज महेश्वरी, राजकुमार सक्सेना, रामबाबू शर्मा, शांति शरण शर्मा, सैयद कलीमुरहमान, रागिब अली, जावेद अहसन, सुशील कुमार, मजाहिर अली, श्याम कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।