उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए भव्यता व गौरवपूर्ण ढंग से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का आयोजन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों आदि का सहयोग लिया जाए। आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अपनी ड्यूटी को अपने अधिकारों से पहले रखें तथा देश को सर्वाेपरि मानकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न महानुभावों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप कार्य कराया जाए। उन्होंने जनपद की सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 24, 25 व 26 जनवरी को विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए कहा।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को प्रभात फेरी का आयोजन गांधी ग्राउंड से किया जाएगा जो की विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस गांधी ग्राउंड पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालय एवं भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय संकल्प का पाठ किया जाएगा। कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जनपद में क्रीड़ा प्रतियोगिता में आयोजित होगी। समस्त शैक्षिक संस्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। जिला चिकित्सालय में फल वितरण कराया जाएगा। बदायूं क्लब बदायूं में भी कार्यक्रम किया जाएगा। जनपद में कवि सम्मेलन, मुशायरा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।