उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का चश्मा किसी अराजकतत्व ने तोड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है जिसके बाद लोगों में आक्रोश है। सपा सांसद देवेश शाक्य ने नाराजगी जताते हुए एडीएम राकेश पटेल को ज्ञापन सौंपा है और कहा कि जिला प्रशासन अराजक तत्वों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे पहले भी अहिल्याबाई होल्कर के बोर्ड के साथ अपमान और बाबा साहब की मूर्ति के साथ अपमान किया गया था। लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है कासगंज की तहसील सहावर के गांव बोन्दर में बाबा साहब की मूर्ति का किसी अराजक तत्व ने चश्मा तोड़ दिया है समाजवादी पार्टी निंदा करती है और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टूडे, कासगंज।