कासगंज ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: मृतक दंपत्ति के शव पहुंचे पैतृक गांव गड़िया इमोली,
शवों के अंतिम दर्शन करने के लिए गढ़िया इमोली गांव में हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद,
गांव में शव पहुंचते ही पूरे गांव में छाया मातम का माहौल,
मृतक दंपत्ति के परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल,
ग्रह क्लेश से तंग आकर दंपत्ति ने की थी आत्महत्या,
गाजियाबाद में बैंक में कार्यरत था मृतक विजय प्रताप सिंह,
पत्नी के नाराज होकर मायके जाने से आहत पति ने गाजियाबाद में ही कमरे में लगाई फांसी,
जानकारी होने पर मायके जा रही पत्नी ने भी लगाई थी फांसी,
सहावर कोतवाली क्षेत्र के गड़िया इमोली गांव के रहने वाले थे दोनों मृतक।
मृतक दंपति का फाइल फोटो।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टूडे, कासगंज।