Breaking News

कासगंज-: जश्न-ए-विलादते मौला अली (रजि0 अ0) के जन्म दिन के उपलक्ष्य में एक महफिले-ए-समां का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश, कासगंज। 14 जनवरी दिन मंगलवार को रात्रि 09:00 वजे कार्यक्रम महफ़िल-ए-मीलाद व महफिले-ए-समां का आयोजन डाॅ0 नसीम अहमद अशरफी के स्थित निवास किला रोड, सर सय्यद नगर ,के0 जी0 एन0 मस्जिद के पास खानकाहे चिश्ती निजामी अशरफी कासगंज पर जश्न-ए-विलादते मौला अली (रजि0 अ0) के जन्म दिन के उपलक्ष्य में एक महफिले समां का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मैं जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल जनपद कासगंज शमीम अहमद अल्वी,का0 जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ कासगंज डाॅ0 के0 एम0 गजनवी कुर्बानिया कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगो नें जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल शमीम अहमद अल्वी का अंगवस्त्र उड़ाकर एवं फूल-माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया! महफिले समां मैं अलीगढ़ से आए कव्वाल अहसान अशरफी नें अपने कलामो से शमा बांधने का कार्य किया।

वही महफ़िले समां में सम्मिलित होने वालो में प्रमुख रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल शमीम अहमद अल्वी, डाॅ0 के0 एम0 गजनबी कुर्बानिया,डाॅ0 कुँवर मोहम्मद फिरोज कुर्बानिया,अकील अहमद उर्फ चन्दा भैया, मौलाना मुजाहिद हुसैन,अब्दुल सलाम नेयाजी,राशिद वारसी,डाॅ0 नदीम अशरफी,मो0 शरीफ अशरफी,अनीस अहमद अशरफी सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थें।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टूडे, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!