पहले स्कूल 15 जनवरी से खोलने का आदेश जारी हुआ था, फिर ठंड को देखते हुए छुट्टी बढ़ा दी गई।
उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: भीषण शीतलहर और कोहरे के चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है।
बता दें कि पहले स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। इसके बाद 15 जनवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था, जिसमें स्कूल का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया था। हालांकि, जनपद में बढ़ती शीतलहर और घने कोहरे के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में लागू होगा आदेश।
यह आदेश जिले के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।