कासगंज बिग ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: सड़क किनारे खड़ी छात्राओं को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,
हादसे में 01 छात्रा की मौत 02 छात्राएं गंभीर रूप से घायल,
सोरों स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में खेलने लेने जा रही थी छात्राएं,
कासगंज के KAPG डिग्री कॉलेज की BA फर्स्टईयर की है सभी छात्राए,
कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है मृतिका शिवानी,
पुलिस ने घायल छात्राओं को भेजा जिला अस्पताल,
जिला अस्पताल से घायल छात्रा छाया को किया अलीगढ़ रेफर,
पुलिस ने मृतका शिवानी के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गोरहा बाईपास की घटना।
बाइट- डॉ. संजीव सक्सेना जिला अस्पताल अधीक्षक।
बाइट- छाया, घायल छात्रा।
बाइट- विवेक कुमार, मृतिका का रिस्तेदार।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज