Breaking News

मुरादाबाद-: प्रेमिका के पति को कार के बोनट पर लटकाकर कार को दौड़ाया, पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कार को किया सीज।

उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद-: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र एक कार सवार ने युवक को टक्कर मारकर कार के बोनट पर लटके युवक को लेकर दौड़ाई कार किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

यूपी के जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र मे एक तेज़ रफ्तार कार ने एक युवक को पहले जोर दार टक्कर मारी और जब टक्कर लगने से युवक कार के बौनट पर लटक गया तो जिसके बाद कार चालक ने कार को रोकने के बजाए और कार की रफ्तार बढ़ा दी कार चालक कार को लगभग 5 किलो मीटर तक भागता चला गया। आगे ट्रैफिक होने कार को रौका गया तो कार चालक दबंगई दिखाते हुए उल्टे पीड़ित को बदमाशी दिखाने लगा। इस बीच कार चालक ओर पीड़ित युवक का हाईवे पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा काफ़ी समय चलता रहा।

यह है पूरा मामला।

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र का रहने वाला समीर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। समीर की पत्नी का बिलारी के गांव मुड़िया भीकम के निवासी माहिर उर्फ नजरुल हसन के साथ प्रेम प्रसंग है। समीर ने बुधवार की शाम को करीब 6.30 बजे के लगभग ARTO ऑफिस के पास माहिर की कार में बैठा देखा। समीर जैसे ही कार के पास पहुंचा तो उसकी पत्नी ने अपना मुंह ढक लिया। समीर की पत्नी के कहने पर माहिर ने समीर को मारने की नियत से समीर के ऊपर कार चढ़ा दी। जान बचने को समीर कार के बोनट पर चिपक गया। ये देख कर माहिर ने कार दौड़ा दी। स्टेट हाइवे पर ये नजर देख कर अन्य कार चालक ओर बाइक सवार माहिर के पीछे दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने कार को रोकना चाहा परंतु माहिर ने नहीं रोका और उल्टे कार की स्पीड बढ़ा दी, कार 70 से 80 की स्पीड पर दौड़ रही थी और लोग कार ओर बाईकों से पीछा कर रहे थे। लगभग 5 किलोमीटर दौड़ने के बाद एक कार चालक ने माहिर की कार को ओवर टेक कर रोक लिया। जिसके बाद कार चालक माहिर बदमाशी करता दिखा।

जब माहिर की कार रोकी गई तब माहिर ने सिक्योरिटी गार्ड समीर के साथ अभद्रता की और मुरादाबाद आगरा हाइवे पर 35 से 40 मिनट तक जम कर हंगामा होता रहा। उनके हंगामे को देख लोग रुक गए और जाम भी लग गया। माहिर ने समीर के साथ मारपीट भी की। मौके पर लोगों ने बीच बचाव कराया। इस बीच मौका पाते ही माहिर कार सहित भाग गया। मुरादाबाद के कटघर थाने में माहिर उर्फ नजरुल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है कार को भी सीज़ कर दिया गया।

वायरल वीडियो।

बाइट- एस पी सिटी, रन विजय सिंह। 

 

रिपोर्ट- सुधीर गोयल, मुरादाबाद।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!