उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में सीओ सदर/ यातायात आँचल चौहान के नेतृत्व में जनपद में यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत यातायात नियमों का करें सम्मान,न होगी दुर्घटना न होगें आप परेशान इसी उद्देश्य के साथ यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह मय टीम द्वारा जनपद के प्रमुख चौराहों,तिराहों एवं भीड़भाड वाले स्थानों पर तेज गति रॉन्ग साईड पर वाहन नहीं चलाने की अपील करते हुए आमजन को जागरूक किया गया।
आपको बता दें कि कासगंज जनपद में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के दौरान सीओ सदर/यतायात आँचल चौहान के द्वारा महिला थाना प्रभारी के साथ बिलराम गेट चौराहा राजकोल्ड चौराहा एवं सोरों गेट तिराहे पर एनएसएस के छात्र छात्राओं संग यातायात नियमों के बारे में आम नागरिकों को बैनर/पोस्टर के माध्यम से जागरुक किया गया प्रभारी यातायात द्वारा मय टीम दो पहिया वाहन चालक एवं चार पहिया वाहन मॉडिफाइड साइलेंसर/ब्लैक फिल्म/लाल नीली बत्ती जाति सूचक संप्रदाय सूचक आदि वाहन पर लिखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 01 वाहन सीज व 217 वाहन चालकों के चालान किये गये।
बाइट- आँचल चौहान, सीओ सदर/यातायात, कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।