उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन का पहला मैच जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन और त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 125 रन बनाए जिसमें विकास शर्मा ने 52 रन बनाए और इमदाद में 32 उनकी शानदार पारी खेली।जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन की तरफ से इबाद ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए जवाब में उतरी जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन की टीम ने मैच 17.5 ओवर में 127 रन बनाकर जीत लिया।जौनपुर की तरफ से दिलीप कुमार ने 43 रन और और मिताश ने 39 रन बनाए। त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी की तरफ से साहिल आरुष और अरुण ने एक-एक विकेट लिए और यह मैच जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन ने जीत लिया। मैच के मुख्य निर्णायक आदर्श दुबे एवं रमन चौरसिया रहे।
रिपोर्ट- वेद प्रकाश कौशल, प्रतापगढ़।