मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 408 हिन्दु जोड़े व 05 मुस्लिम जोड़े विवाह के बंधन में बंधे।
नव दांपत्य जोड़ों को सांसद, विधायक, जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों ने दिया आर्शीवाद।
उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एटीएल ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 413 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 408 हिन्दू जोड़े एवं 05 मुस्लिम जोड़े विवाह के बंधने में बंधे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद प्रतापगढ़ एस0पी0 पटेल, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, नगर पालिका परिषद बेल्हा अध्यक्ष प्रेमलता सिंह सहित अन्य अतिथियों ने सम्मिलित होकर नव दांपत्य जोड़ों को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ एस0पी0 पटेल ने कहा कि गरीब पुत्रियों की विवाह के लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वरदान साबित हो रही है। इसके लिये मुख्यमंत्री जी बधाई के पात्र हैं। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने सभी जोड़ो को बधाई देते हुये कहा कि यह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि एक तरफ जहां कई वर्ष के बाद एक ऐसा शुभ अवसर आया है जहां पावन तीर्थ प्रयागराज की धरती पर महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है वहीं ऐसे शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है यह निःसन्देह बहुत ही शुभ संकेत है।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नव दांपत्य जोड़े एक नये चरण में प्रवेश कर रहे है, सभी जोड़े खुशहाली के साथ रहे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, नगर पालिका परिषद बेल्हा अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत एक जोड़े पर सरकार द्वारा 51000 रूपये की धनराशि खर्च की जाती है जिसमें 35 हजार रूपये लड़की के खाते में, 10 हजार का श्रृंगार, ज्वेलरी ,कपड़ों, बर्तन पर खर्च किये जाते हैं व 6 हजार रुपए की धनराशि से विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर व्यय किए जाते हैं। एटीएल ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड आसपुर देवसरा के 38, बाबा बेलखरनाथधाम के 19, पट्टी के 24, मंगरौरा के 27, सदर के 19, मानधाता के 49, सण्ड़वा चन्द्रिका के 22, गौरा के 15, शिवगढ़ के 11, लालगंज के 20, सांगीपुर के 24, रामपुर संग्रामगढ़ के 14, लक्ष्मणपुर के 34, बिहार के 10, बाबागंज के 12, कुण्डा के 27, कालाकांकर के 31 जोड़ो व समस्त नगर पंचायत के 17 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ शादी सम्पन्न करायी गयी।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी सरोज सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह आदि सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर मोहम्मद अनीस द्वारा किया गया।
रिपोर्ट- वेद प्रकाश कौशल, प्रतापगढ़।