उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: एबी नगर स्थिति संगम शिशु मंदिर इंटर कालेज मेंराष्ट्रीय महापर्व 76 वे गणतंत्र दिवस पर आयोजित ध्वजा रोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि “नर सेवा – नारायण सेवा “के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने स्कूल के प्रबंधक निशांत शुक्ला के ध्वजा रोहण कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया।
इस अवसर पर विमल द्विवेदी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये देते हुए कहा क़ि संविधान केवल एक दस्ता वेज नहीं ,यह हमारे राष्ट्र की वह नींव है ,जिस पर न्याय ,समानता और स्वतंत्रता का अधिकार सुनिश्चित होता है हम सब इस गणतंत्र दिवस पर दूर दृष्टि वाली सोच की रक्षा करने वाले की शपथ ले ,जो हमारा उज्वल और एक जुट भविष्य की ओर मार्ग दर्शन करती है इस अवसर पर प्रधानाचार्या पूर्णिमा शुक्ला ने आये हुए अतिथियों व अभिवावको के विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी संचालन गणेश शंकर शर्मा ने किया इससे पूर्व शिरोमणि सिंह व शिक्षकों द्वारा अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, केतन अवस्थी अनमोल बाजपेई आदि।
रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।