Breaking News

बदायूँ/ बिसौली-: इलाज के दौरान हुई मौत के शिकार फौजी राजेश के स्वजनों ने स्मृति स्थल के लिए जगह दिए जाने की मांग,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

उत्तर प्रदेश, बदायूँ/ बिसौली-: इलाज के दौरान हुई मौत के शिकार फौजी राजेश के स्वजनों ने स्मृति स्थल के लिए जगह दिए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को तहसील क्षेत्र के गांव परवेजनगर के ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर मृतक फौजी राजेश का स्मृति स्थल और मूर्ति स्थापित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मृतक फौजी के भाई ने बताया कि उनका भाई सेना में तैनात था और ड्यूटी के समय बीमार होने पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जिसका गांव में ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। जहां मृतक सैनिक की समाधि बनाई जा रही है। लेकिन गांव के ही कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। फौजी के भाई ने बताया कि उनके भाई की अंतिम विदाई देने पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी और यूनिट के जवान, पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे थे। इस अवसर पर हंसराज, रमज़ीमल, लेखपाल, ताराचंद, डालचंद, ओमकार, सुनील, सोनू, अरविंद, धनवीर, रामवीर, सतपाल, दिनेश, जितेंद्र, ओमवीर, भूरेलाल, सचिन, राम भरोसे, सरनाम, बदन सिंह, हरिओम, कुंवर, चंद्रवीर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!