Breaking News

प्रतापगढ़-: महाकुंभ 2025 के लिए प्रतापगढ़ पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था।

उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में प्रयागराज-अयोध्या मार्ग सहित जनपद के प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा को मजबूत किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से प्रमुख मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों की सतत निगरानी की जा रही है। इंटरसेप्टर वाहनों का उपयोग कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग जनपद के एंट्री पॉइंट्स जैसे देल्हूपुर-प्रयागराज बॉर्डर, भूपियामऊ चौराहा और चिलबिला तिराहा पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।24×7 चिकित्सा सुविधा
श्रद्धालुओं की आकस्मिक चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए राजमार्ग के प्रत्येक थाने में अस्पताल स्थापित किए गए हैं, जहां 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध हैं। सोशल मीडिया और कंट्रोल रूम से सतर्क निगरानी अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल और कंट्रोल रूम को पूर्ण सतर्कता के साथ कार्यरत रखा गया है। छोटी से छोटी घटनाओं और महत्वपूर्ण सूचनाओं पर उच्च अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान स्थानीय पुलिस और कंट्रोल रूम की सहायता से खोए हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलवाने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि सभी को सुरक्षित और सहज अनुभव मिल सके।पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थलों का निरीक्षण एसपी डॉ. अनिल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एटीएल ग्राउंड, रामलीला ग्राउंड और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रिपोर्ट- वेद प्रकाश कौशल, प्रतापगढ़।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!