उत्तर प्रदेश, बदायूं-: ज़िले के उसहैत थाना क्षेत्र ग्राम केशवपुर में अज्ञात चोरों ने तीनों घरों में नशा सुंघाकर नगदी सहित 7 लाख के आभूषण, समान चोरी कर ले गए।
एक ही गांव में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना।चोरों ने घर की बिजली का तार कटकर छत के जीने घर में प्रवेश किया।पीड़ित सुरेंद्र के मुताबिक परिवार के सभी सदस्यों नशीला पदार्थ सूंघाकर चोरों की चोरी सुबह के जब नशा उतर ने देखा घर में अलमारी का सामान बिखरा देख होश उड़ गए चोर घर के में दरवाजे से भाग गए।तीनों पीड़ितों सज्जाद,कामिल, सुरेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बाइट- पीड़ित
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।