Breaking News

बदायूं-: बसंत पंचमी उत्सव पर पतंग फैस्टिबल का शुभारम्भ पूर्व राज्यमंत्री व नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काट कर किया।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: ज़िले के युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता क नेतृत्व मे खेल जगत फाउंडेशन एवं भारतीय वैश्य महासभा द्वारा बसंत पंचमी उत्सव 2025 पतंग फैस्टिबल का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री व नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर किया। तथ्यपश्चात् माँ सरस्वती माँ के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा की पतंग फैस्टिबल प्रतियोगिता को देख कर युवा जोश का अनुभव हो रहा है और यह आयोजन वास्तविक रूप से प्रशंसनीय है ।पतंग फैस्टिबल प्रतियोगिता 2025 मे 48 प्लेयरस मे से 12 खिलाड़ियों ने मैंच खेला । पहला पेंच का आज का मुकाबला नदीम और मनीष के बीच हुआ जिसमें नदीम विनर बने । दूसरा मुकाबला सुल्तान और सुनील के बीच हुआ जिसमें सुनील विनर बने । तीसरा मुकाबला असद और तसलीम के बीच हुआ जिसमें तसलीम बिनर हुये।बैस्ट पतंग पेच नितिन दिवाकर का रहा। सबसे ज्यादा पेंच अयान ने 6 पतंग काटकर अपने टीम को जीत दिलाई । इस पतंग फैस्टिबल प्रतियोगिता की एम्पायरिंग मुन्ना भाई एस, सुनील भाई अफ़ज़ाल भाई ने की।

मैंच की कमेट्री सुल्तान भाई ने की । काउंटिंग तारीख़ नवाब डॉक्टर बंटी ने की । युवा मंच संगठन के नगर अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक नितिन दिवाकर ने बताया पतंग फैस्टिबल प्रतियोगिता दिनांक 02 व 03 को भी जारी रहेगी और क़ल बसंत पंचमी का पूजन भी होगा।संचालन ध्रुव देव गुप्ता ने किया ।इस अवसर पर सलमान गद्दी अशरफी लाल नीलेश साहू सर्वेश चंद्र गुप्ता ज्वाला प्रसाद गुप्ता एड सचिन यादव अनुज मिश्रा अरविंद गुप्ता एडo शैलेश माहेश्वरी सुशील कुमार सचिन भारद्वाज राहुल सक्सेना विशाल साहू अजय दिवाकर अफ़ज़ाल लल्लू रूद्र लक्ष्य कुशाग्र मौर्य पुष्पेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

 

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!