उत्तर प्रदेश, बदायूँ/बिसौली-: ज़िले के कोतवाली क्षेत्र के नागपुर नूरपुर गांव निवासी दोस्तों के साथ कुंभ नहाने गया युवक लापता हो गया। युवक की पत्नी ने वीडियो वायरल कर युवक की बरामदगी की गुहार लगाई है।
बदायूं से कुंभ नहाने गया युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। पीड़ित महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।वीडियो वायरल कर अपने पति की बरामदगी की लगाई गुहार। चार छोटे बच्चों के साथ महिला ने वीडियो किया वायरल वायरल वीडियो में रोती हुई महिला अपने पति की बरामदगी की लगा रही है गुहार।
लापता युवक का फोटो।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।