Breaking News

बदायूँ-: मंदिर में फूल चढ़ाने के लिए फूल तोड़ने गए डिग्री कालेज गेट में लगी ज़ंज़ीर में गर्दन फसने से बुज़ुर्ग की मौत।

उत्तर प्रदेश, बदायूँ -: ज़िले के जरीफनगर थाना क्षेत्र में मंदिर में चढ़ाने के लिए फूल तोड़ने गए बुजुर्ग की डिग्री कॉलेज गेट में लगी जंजीर में गर्दन फंसने से मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दरअसल जरीफनगर थाना क्षेत्र गांव नाधा निवासी उमाशंकर गुप्ता (52) वर्ष पूजा के उपयोग के लिए फूल तोड़ने गांव के ही राजकीय डिग्री कॉलेज में गए थे।जैसे ही बुजुर्ग फूल तोड़कर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान कॉलेज के गेट में लगी जंजीर में गर्दन फंसने से जमीन पर गिर गए।जमीन परगिरने के कारण उनके सर में गम्भीर चोट आ गई। परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए जनपद संभल के चंदौसी में एक निजी अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा युवा नेता नमित गुप्ता ने घर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिजनों का ढांढस बंधाया।

 

डेस्क-: राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!