इनामी अपराधी अरविंद गिरफ्तारी से बचने के लिए बाबा का भेष बदलकर रह रहा था।
लगभग 18 वर्ष से फरार चल रहा था अपराधी अरविंद उर्फ नागा।
13 जनवरी 2025 को न्यायालय ने अपराधी को किया था भगोड़ा घोषित।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने बाबा का भेष धारण कर लिया था।
आपको बता दें कि कासगंज एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में वांछित/ वारंटी एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के क्रम में कासगंज जनपद की कोतवाली अमापुर पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी अरविंद उर्फ नागा पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम अर्जुनपुर कदीम को देर रात्रि राजेपुर तिराहे शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया है। अपराधी 2/3 गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था। जिला न्यायालय ने 13 जनवरी 2025 को इस अपराधी को भगोड़ा घोषित किया था। जिसके बाद से पुलिस अपराधी की तलाश कर रही थी। लेकिन मिला नहीं। जब पुलिस को मिला तो बाबा के भेष में मिला। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।