बदायूँ में कच्चे तेल होने के संकेत मिलने के बाद अल्फाजियो कंपनी ने खेतियार इलाको में डाला डेरा, बोरिंग कर शूटर मशीन से ज़मीन के अंदर ब्लास्ट कर वैज्ञानिक विधि से कच्चे तेल की खोज तेज़ी से शुरू।
उत्तर प्रदेश, बदायूं-: बदायूँ में कच्चे तेल होने के संकेत मिलने पर अल्फा जियो कंपनी के कर्मचारियों ने खेतियार इलाको में डेरा डाल दिया है अल्फा जियो कंपनी ज़िले के खितौरा,टिटौली,बसन्तनगर सहित गावो और ज़िले के अलग अलग स्थानों पर बोरिंग और वैज्ञानिक विधि से कच्चे तेल की खोज तेज़ी से शुरू कर दी है कम्पनी बोरिंग करने के बाद शूटर मशीन से ज़मीन के अंदर ब्लॉस्ट कर जीपीएस सिस्टम से तेल के भंडार होने की खोज कर रही है। अल्फा जियो कंपनी वैज्ञानिक विधि द्वारा खोज कार्य पूरा होने के बाद रिपोर्ट गूगल वैज्ञानिकों को उपलब्ध कराएगी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।